लोकेश अग्रवाल धमार्थ चैरिटबल ट्रस्ट संकल्प जो पूरे हुये
भोजन प्रसादी
सुन्दरकाण्ड पाठ
सामूहिक विवाह
गर्मी में प्याऊ
कलश यात्रा
कपड़ो का वितरण
बेटी बचाओ अभियान - लाड़ली नाटक के सहयोग से
30 दिसंबर 2012 को भोजन प्रसादी का वितरण
ट्रस्ट के द्वारा हर शनिवार को निशुल्क सुन्दर कांड के पाठ कराये जाते रहे है।
17 मार्च 2013 सर्व जातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रोशन पेराडाइज निशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन एवं निशुल्क रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन सभी सुभिधाओ के साथ किया गया।
19 अप्रैल 2013, रामनवमी, सर्व जातीय गरीब जोड़ो का सामूहिक विवाह सभी रीति रिवाजो के साथ बारात निकली, फेरे हुये। निशुल्क भोजन तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं दानदाताओ द्वारा हजारो रुपयो का समस्त घरेलु सामान उपहार में दिया गया । विवाह रोशन प पेराडाइज गांधी पथ पर किया गया।
22 जुलाई 2013, गुरु ,पूर्णिमा को ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा जयसिंहपुरा कच्ची बस्ती में लगभग 200 महिलाओ एवं पुरुषो को कपड़ो का वितरण किया गया|
28 अगस्त 2013, को राजेंद्र नगर, गणेश मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग भव्य संगीतमय भजनामृत समारोह का आयोजन किया गया।
10 सितम्बर 2013 से 18 सितम्बर 2013 तक श्री रामकथा नव पुराण का भव्य आयोजन समारोह संगीतमय आकर्षित झाकियो के साथ किया ग्य। जिसमे वैशाली नगर क्षेत्र के अभी तक के इतिहाश में पहली बार इतने बड़ी कलश यात्रा (जिसमे 601 महिलाओ ने भाग लिया) का आयोजन किया गया।
4 फरवरी 2014 को बसंत पंचमी दूसरा सर्वजातीय विवाह सम्मेलन 18 जोड़ो का विवाह 15 हिन्दू + 3 मुस्लिम जोड़ो का विवाह सभी रीति रिवाज के साथ कराया गया तथा ट्रस्ट एवं दान दाताओ द्वारा हजारो रुपयो का सामान उपहार सवरूप दिया ग्य। बाबा श्याम पेराडाइज करनी पैलेस रोड वैशाली नगर जयपुर पर बंद, घोड़ी, फेरे, निकाह, चाय, नाश्ता, भोजन निशुल्क दिया गया ।
नोट : उपरोक्त सभी योजनाओ एवं कार्यक्रमो के सञ्चालन हेतु राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय एजेंसियो के सहयोग से अनुदान प्राप्त कर विभिन्न कार्यक्रमो का सञ्चालन करना ।